Publish By Ashutosh- आज सिंगर यूलिया वंतूर का जन्मदिन हैं. यूलिया वंतूर पेशे से एक मॉडल होने के साथ साथ एक सिंगर भी हैं. यूलिया का नाम बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान से जोड़ा गया है. Salman Khan और यूलिया वंतूर एक दूसरे को डेट कर चुके हैं.

Salman Khan के साथ यूलिया की मुलाकात भारत में नहीं बल्कि डबलिन में आज से लगभग 12 साल पहले यानी 2020 में हुई थी. कहा जाता है कि जब वह मुंबई आईं थी, तब उनके साथ उनका बॉयफ्रेंड भी था लेकिन इन दोनों के बीच मुंबई में ब्रेक-अप हो गया.

Salman Khan ने साल 2012 में यूलिया को इंडिया बुलाया. यूलिया ने भाईजान की फिल्म ‘ओ तेरी’ में एक आइटम सांग भी किया है. उस दौरान Salman Khan ने यूलिया के रुकने का इंतजाम उनके पनवेल फार्महाउस में किया था.

भले ही यूलिया और Salman Khan ने एक दूसरे को डेट किया हो लेकिन आज यूलिया इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं.

कई बार Salman Khan की हाउस पार्टी में इस विदेशी सिंगर को स्पॉट किया गया है. उनके परिवार के सभी सदस्यों की यूलिया के साथ अच्छी बॉन्डिंग है.

हाल ही में यूलिया एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थी. इस वीडियो में उन्होंने गुरु रंधावा के साथ गाना गाया है

इसे भी पढ़े : Alia Bhatt दे सकती है दो बच्चों के एक साथ जन्म, पति रणबीर भी बोले चाइए मुझे जुड़वा बच्चे सामने आई बड़ी खबर
यूलिया को लोग Salman Khan की वजह से जानते हो लेकिन इंडस्ट्री में वो बिना उनके नाम का इस्तेमाल किए हुए खुद कि पहचान बनाना चाहती हैं.
