publish by ashutosh: इंटनेट के युग का समय चल रहा है. अक्सर हम किसी के घर जाते हैं तो Wi-Fiकी डिमांड जरूर करते हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपना Wi-Fi का पार्सवड बता देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो Wi-Fi का पासवर्ड नहीं बताते हुए खुद ही मोबाइल को कनेक्ट करने की बात कहते हैं|
अब Wi-Fi का पासवर्ड के लिए आपको किसी को कहने की जरूरत नहीं होगी आप खुद ही अपने मोबाइल से किसी भी Wi-Fi का पासवर्ड आसानी से जान सकेंगे. इसके लिए आपके मोबाइल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट होना जरूरी होगा|
मोबाइल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Software Update ढूंढ कर कर सकते हैं|

कैसे जानें Wi-Fi का पासवर्ड
अगर आप PAYTM का इस्तेमाल करते हैं तो आप आसानी से Wi-Fi का पासवर्ड जान सकते हैं. इसके लिए आपको जिस भी मोबाइल में पहले से Wi-Fi कनेक्ट है उस कनेक्टडेड मोबाइल में Wi-Fi नेम के आगे QR Code पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको एक QR Code दिखाई देगा लेकिन खास बात ये है कि आपको ये कोड PAYTM पर जाकर स्कैन करना है. जहां से आप नई पेमेंट के लिए भुगतान के ऑप्शन चुनते हैं उस विकल्प को चुनना होगा.

यानी Scan & Pay विक्लप को जैसे ही आप PAYTM से Wi-Fi के कोड पर स्कैन करेंगे तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा|
इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
अगर आप PAYTM का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किसी भी QR Code स्कैनर एप की मदद से Wi-Fi के QR Code पर स्कैन करें तो आपको Wi-Fi का पासवर्ड शो हो जाएगा. हालांकि ये तारीका कुछ मोबाइल में ही काम कर सकता है|