publish by ashutosh: शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मे दी है. शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की पहली पत्नी है. दूसरी पत्नी कविता कुंद्रा ने राज कुंद्रा के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. कविता अक्सर सोशल मीडिया में Raj Kundra के खिलाफ पोस्ट करती रहती थी. वही Raj Kundra कभी इसका जवाब नहीं देते थे. लेकिन एक बार एक्टर ने कविता कुंद्रा की सच्चाई सबके सामने लाई थी.
Raj Kundra ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उनकी एक्स वाइफ कविता को उनकी मां ने रंगे हाथ बिस्तर में पकड़ लिया था. Raj Kundraने कहा की माँ ने बताया था की कविता के ऊपर बेडरूम में जीजा थे. कविता को इस हालत में देख माँ चौक गई थी. एक्टर ने कहा की मेरी मां और मेरी बहन ने कई बार मेरे जीजा और पत्नी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था.

Raj Kundra के मुताबिक, ‘तलाक के एग्रीमेंट करोड़ों रुपए में हुआ था, कविता ने मुझसे विनती की थी कि मेरे बच्चों से दूर रहे. अगर मेरे बच्चे को मेरी जरूरत होगी तो वह जानते हैं कि मैं कहां मिलूंगा.’Raj Kundra आगे कहते है, ‘शिल्पा शेट्टी को इस पूरे घटनाक्रम से बेहद धक्का लगा था, लेकिन उन्होंने इस इमोशनल टाइम में मुझे काफी सपोर्ट किया था.

इसे भी पढ़े : जानिए Mukesh Ambani हमेशा सफेद शर्ट क्यों पहनते हैं, जानिए हैरान करने वाली वजह

मेरी बहन जब वापस ब्रिटेन चली गई तो मैं सच्चाई बताना चाहता था.’ मेरे इंटरव्यू से शिल्पा नाराज हैं मगर सच को कभी न कभी सामने आना ही था.