इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल अब चैटिंग और मीडिया फाइल्स शेयर करने के अलावा पेमेंट के लिए भी होने लगा है। व्हाट्सएप यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों को पैसे भेजकर 35 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इस कैशबैक को आप अधिकतम 3 बार पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा।
Also Read- सरकारी खर्चे पर लगवाएं सोलर प्लांट, 25 साल तक बिजली बिल से मिलेगी निजात
यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि व्हाट्सएप पेमेंट कैशबैक प्रमोशन अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग समय पर उपलब्ध होगा। एक बार जब प्रमोशन आपके लिए उपलब्ध हो जाता है, तो यह सीमित समय के लिए ही होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह व्हाट्सएप पर 35 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।
Also Read- पेट्रोल की टेंशन को कम करेगी मारुति, जिस कार का माइलेज 26Km से ज्यादा उसके 3 नए वैरिएंट लाएगी
हर ट्रांजेक्शन पर 35 रुपये का कैशबैक
अगर आपके लिए कैशबैक ऑफर उपलब्ध हो गया है, तो आप भी पेमेंट भेजने पर कैशबैक पा सकते हैं। अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं, उन्होंने पेमेंट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पहले उन्हें इनवाइट करना होगा। खास बात है कि कैशबैक पाने के लिए पैसे भेजने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है। तीन बार कैशबैक पाने के लिए आपको 3 अलग-अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने होंगे।
Also Read – महिंद्रा स्कॉर्पियो N को किस रंग में खरीदना पसंद करेंगे, ये रही सभी 6 कलर्स की पूरी लिस्ट
इन शर्तों को करना होगा पूरा
1. आप कम से कम 30 दिनों से व्हाट्सएप इस्तेमाल कर रहे हों। WhatsApp Business इस प्रचार के लिए योग्य नहीं है.
2. आपने अपने बैंक खाते की डिटेल्स जोड़कर व्हाट्सएप पर पेमेंट के लिए रजिस्टर किया हो।
3. आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेज रहे हैं, वह एक भारत में एक व्हाट्सएप यूजर हो और व्हाट्सएप पेमेंट पर रजिस्टर्ड हो।
4. आप WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हों।
Also Read – वैज्ञानिकों ने किया चौकाने वाला खुलासा, पृथ्वी के कोर में लग रही है जंग
ऐसे पाएं व्हाट्सएप पर कैशबैक:
1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें, Payment ऑप्शन पर जाएं , और Send New Payment पर टैप करें।
2. उस कॉन्टैक्ट पर टैप करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। अगर वे WhatsApp पर पेमेंट के लिए रजिस्टर्ड हैं, तो आपको उनके नाम के आगे गिफ्ट आइकन दिखाई देगा। अगर उनके नाम के आगे कोई गिफ्ट आइकन नहीं दिखता है, तो आपको उन्हें पैसे भेजने से पहले इनवाइट करना होगा।
3. आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह लिखें > Next टैप करें > Send Payment पर टैप करें > अपना UPI पिन दर्ज करें।