publish by ashutosh: Urfi Javed हमेशा अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. कभी वो अपने अटपटे कपड़े पहनकर लोगों के सामने आ जाती हैं तो कभी ऐसे कपड़े भी पहन लेती हैं, जिससे जान का खतरा भी बना रहता है. हाल ही में Urfi Javed ने रेजर ब्लेड से बनी ड्रेस पहनी, जिसे देखकर लोगों के होश ही उड़ गए.
Urfi Javed ने रेजर के ब्लेड से अपनी नई ड्रेस तैयार की है. रेजर ब्लेड से बनीं इस खरतनाक ड्रेस में उर्फी काफी अच्छी दिखाई दे रही हैं. उर्फी इस ड्रेस में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उनती ही खतरनाक ये ड्रेस भी है. दरअसल, हल्की सी चूक के कारण एक्ट्रेस से शरीर पर ब्लेड से कट लग सकता है और खून बह सकता है. इस ड्रेस को देखकर किसी के पसीने छूटना तय है

कुछ दिन पहले उUrfi Javed ने ये ड्रेस पहनकर खलबली मचा दी थी. जी हां, उर्फी जावेड टूटे हुए कांच की बनी ड्रेस पहन चुकी हैं. जिस से उन्हें चोट भी आई थी. यही नहीं, उर्फी कांच की ड्रेस पहनकर पार्टी में भी पहुंच गई थीं, उर्फी ने खुद बताया था कि इस ड्रेस की भार 20 किलो था. उर्फी की ये ड्रेस भी काफी खतरनाक थी.

Urfi Javed ने जब पैरों में पहन ली जाली जैसी पैंट और टॉप की जगह ये हसीना लोहे की जंजीर पहनकर आ गईं और फिर एक से बढ़कर एक पोज दिए. लेकिन उर्फी को ये ड्रेस पहनना थोड़ा महंगा पड़ गया. ये भारी भरकम लोहे की बेड़ियां पहनकर उर्फी का गले पीछे से छिल गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने फैशन के चक्कर में खुद को चोट पहुंचाई हो.

आपको जानकर हैरानी होगी कि Urfi Javed ने सेफ्टी पिन को जोड़कर भी एक बनाई थी. आपने कभी सोच भी नहीं होगा जिस सेफ्टी पिन का इस्तेमाल आप रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं उसकी ड्रेस में भी बन सकती है. हालांकि, सेफ्टी पिन की ड्रेस पहनना भी किसी खतरे से कम नहीं है. एक भी सेफ्टी पिन चुभी तो आपका दर्द के मारे बुरा हाल हो सकता है.

इसे भी पढ़े : मटके का पानी थकान मिटाने, चोट का खून रोकने और पेट की समस्या में मददगार है, जाने अभी

Urfi Javed ने पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो वो अपने हाथ में तार लेकर खड़ी नजर आ रही हैं. लेकिन दूसरे ही पल उसी बिजली के तार से एक्ट्रेस ड्रैस बनाकर पहन लेती है.