publish by ashutosh: आज की दुनिया में जितना जरूरी है स्मार्ट बनना उतना ही जरूरी है स्मार्ट दिखना. ऐसे में बता दें कि यदि आप बेहतरीन face पाना चाहते हैं तो दूध से बनी एक चीज आपके बेहद काम आ सकती है. इसका इस्तेमाल करके आपस आकर्षक face प्राप्त कर सकते हैं. आज का हमारा लेख इसी चीज पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि दूध से बनी कौन सी चीज आपके बेहद काम आ सकती है. पढ़ते हैं आगे…
face पर लगाएं दही
face पर दही लगाने से न केवल त्वचा पिंपल फ्री बन सकती है बल्कि इससे मानसून के कारण होने वाले पिंपल्स भी दूर हो सकते हैं. ऐसे में आप दही से मसाज करके 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही चेहरे को छोड़ दें. उसके बाद अपना चेहरा साधारण पानी से साफ करलें.

ब्लैकहेड्स को दूर करने में भी दही आपके बेहद काम आ सकती है. ऐसे में आप दही में बेसन को मिलाएं और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं. बता दें कि ये मिश्रण स्किन की मृत कोशिकाओं को दूर करने में भी आपके काम आ सकता है.

इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
दही यदि face पर लगाई जाए तो इससे स्किन की जलन और सूजन दोनों ही दूर हो सकती है. ऐसे में आप दही में हल्दी को मिलाएं और बने मिश्रण को face को लगाएं. बता दें कि इससे face की जलन दूर हो सकती है