Publish By Ashutosh- एक्ट्रेस Rakhi Sawant हर दिन कुछ ना कुछ कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी करती रहती हैं. अब एक बार फिर से राखी सावंत का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर दिन राखी घर से निकलते ही पैपराजी के साथ खूब मस्ती करती दिखाई देती हैं. कुछ ऐसी ही इस बार भी करती दिखाई दीं लेकिन इस बार राखी सावंत ने अपने फोन में एक ऐसे शख्स के चैट दिखा जो बॉलीवुड का शादीशुदा सुपरस्टार है और राखी से इंस्टाग्राम पर चैट करता है.

रणवीर सिंह ने किए Rakhi Sawant को मैसेज
ये कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार रणवीर सिंह हैं. रणवीर सिंह औरन Rakhi Sawant के अतरंगी अंदाज से तो हम सभी वाकिफ हैं. ये दोनों स्टार्स रियल लाइफ में भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और तमाम इवेंट और पार्टी में एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं. अब राखी ने रणवीर सिंह की जो चैट दिखाई है उसमें एक्टर ने Rakhi Sawant को रियल सुपरस्टार बताया है.
https://www.instagram.com/reel/CgUPKTwl8Yw/?utm_source=ig_web_copy_link
रणवीर सिंह ने Rakhi Sawant को कहा आई लव यू
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैपराजी राखी से कहते हैं कि रणवीर सिंह ने आपको फॉलो किया. इसपर Rakhi Sawant ने कहा कि हां वो मेरा दोस्त है बहुत अच्छा उनसे मुझे आई लव यू भी बोला. इसके बाद राखी आदिल से मस्ती करते हुए कहती हैं ये वैसा वाला आई लव यू नहीं हैं.

इस दौरान आदिल भी काफी चिल मूड में दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर राखी का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि Rakhi Sawant अपनी चैट खोलकर भी दिखाती है कि रणवीर सिंह से उनकी क्या बात हुई.
https://www.instagram.com/reel/CgUPKTwl8Yw/?utm_source=ig_web_copy_link
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर Rakhi Sawant का रिएक्शन
इस दौरान Rakhi Sawant ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के बारे में भी बात की. राखी सावंत ने रणवीर सिंह के न्यूड होने का कारण बता दिया है. Rakhi Sawant से पैपराजी ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटो को लेकर सवाल किया तो राखी गुस्से में आ गईं और कहने लगीं कि रणवीर ने कोई न्यूड फोटो नहीं खिंचवाया है बल्कि न्यूड तो लोगों की आंखे हैं.

https://www.instagram.com/reel/CgUPKTwl8Yw/?utm_source=ig_web_copy_link
वो मेरा दोस्त है. गर्मी इतनी है कि रणवीर एसी चलाकर नहाने गया कि उनके कपड़े एक बंदर उठाकर ले गया था. अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो छा गई है और Rakhi Sawant का ये चुलबुलापन काफी पसंद किया जा रहा है.
Rakhi Sawant आदिल दुर्रानी की शादी

इसे भी पढ़े : Matka Kulfi : मटका कुल्फी सिर्फ 2 मिनट में कैसे बनाएं
बता दें कि Rakhi Sawant और आदिल की शादी का उनके फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है. अक्सर राखी अपनी और आदिल की शादी के बारे में बातें भी करती दिखाई देती है लेकिन अभी तक Rakhi Sawant ने ये कंफर्म नहीं किया है कि आखिर वो और आदिल कब शादी रचाएंगे.