सभी जानते हैं की ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) दुनिया कि सबसे खूबसूरत महिला मे से एक है. आज भी उनकी खुबसूरती के सब दीवाने है. ऐश्वर्या ने इतनी फिल्मों में काम किया है की उन्हे अलग से किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। अभिषेक और ऐश्वर्या कि जोड़ी पावर जोड़ी है।दोनों कि जोड़ी फैंस(Fans) को बहुत पसंद है।जब ऐश्वर्या राय बच्चन मिस वर्ल्ड(Miss World) बनीं थी तब इंडिया के लिए बहुत प्राउड कि बात थी। उनकी खुबसूरती के सब दीवाने है। ऐश्वर्या बच्चन परिवार कि बहु भी है।

दोनों कि पहले फिल्म ढाई अक्षर प्रेम कि थी। इस फिल्म मे दोनों कि दोस्ती कि शरुआत हुई थी।पर आप जानते है जब ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड(Miss World) बनीं थी तब अभिषेक कैसे दिखते थे। अभी एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही आइये जानते है पूरा डिटेल्स(Details)।
मिस वर्ल्ड बनी ऐश्वर्या राय तब अभिषेक बच्चन
सोशल मीडिया(Social Media) पर इस फोटो के वायरल(Viral) होने के बाद कुछ फैंस ने इस फोटो की तुलना 1994 में ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) की फोटो से की। दरअसल ऐश्वर्या साल 1994 में मिस वर्ल्ड बनी थीं,जबकि अभिषेक इतने खूबसूरत नहीं थे।

ऐश्वर्या उस समय कैसी दिखती थीं।ऐश्वर्या उस समय तक स्टार(Star) बन गई थीं पर अभिषेक बहुत सिंपल(Simple) थे ।उन्होंने उस समय तक उनकी कोई पहचान नहीं बनी थी। दोनों के बीच प्यार कि शुरआत गुरु मूवी से हुई थी।जिसके बाद 2007 मे दोनों ने शादी कर ली।शादी के बाद साल 2011 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम आराध्या बच्चन है
ऐश्वर्या राय जब मिस वर्ल्ड बनी तब कुछ इस तरह दिखते थे अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) दुनिया कि सबसे खूबसूरत महिला मे से एक है।उनकी खुबसूरती के सब दीवाने है। अगर हम ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) के वर्क फ्रंट(Work Front) की बात करें, तो बहुत ही जल्द ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म PS-1 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज(Release) होने वाली है। फिल्म को तमिल, हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा।
