publish by ashutosh:Renault दो नई एसयूवी पर काम कर रही है, जिसमें नेक्स्ट-जेन डस्टर और बिगस्टर कॉन्सेप्ट-बेस्ट SUV शामिल हैं। नेक्स्ट-जेनरेशन डस्टर को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार रेनो की सब्सिडरी कंपनी डेसिया ने नेक्सट जनरेशन डस्टर एसयूवी पर काम करना शुरू कर दिया है।
इस नए मॉडल की 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।रिपोर्ट में आगे बताया गया कि डेसिया बिगस्टर कॉन्सेप्ट बेस्ड थ्री-रो एसयूवी 2025 तक लॉन्च की जाएगी। नई डस्टर और बिगस्टर एसयूवी को Renault-निसान गठबंधन के तहत सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवल्प किया जाएगा।

2023 में आएगा कॉन्सेप्ट वर्जन
नेक्स्ट-जेनरेशन रेनो डस्टर नए डिजाइन, फीचर लोडेड केबिन और पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी। डस्टर के कॉन्सेप्ट वर्जन का 2023 में पेश किया जा सकता है। नई Renault डस्टर रे 2023 के आखिर तक तैयार होने और 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

नई Renault डस्टर 4×4 ड्राइवट्रेन और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगा। नई डस्टर में 48V हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मिल सकता है जो 130bhp का पावर आउटपुट देता है। एसयूवी 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी पेश कर सकती है।

अडवांस फीचर्स से होगी लैस
इसे भी पढ़े – नई xuv 300 धमाल मचाने आ रही है, जाने क्या होगा इसमें नया
नई Renault डस्टर की संभावित खूबियों की बात करें तो इस एसयूवी में ग्लोबल स्टैंडर्ड वाले सेफ्टी फीचर्स के साथ ही अडवांस टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यरिफायर, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड स्टार्ट समेत ढेरों खूबियां देखने को मिलेंगी।