publish by Ashutosh: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन Rakhi Sawant ने हाल ही में सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर पर प्रतिक्रिया दी है। ललित मोदी और सु्ष्मिता सेन का अफेयर इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन है। दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सामने आने के बाद से लोग तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं और अब बेबाक बोल बोलने को मशहूर एक्ट्रेस Rakhi Sawant ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। राखी का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
सुष्मिता के सवाल पर राखी को आई हंसी
पापाराजी से तमाम अलग-अलग मुद्दों पर बात कर रहीं Rakhi Sawant से जब सुष्मिता और ललित मोदी के अफेयर के बारे में बोलने को कहा गया तो वह हाथ से अपनी हंसी छिपाती नजर आईं और फिर खुद को संतुलित करते हुए कहा, ‘वाह ललित जी क्या हाथ मारा हुआ है। डायरेक्ट सुष्मिता सेन।

असल में ललित जी और सुष्मिता को मैंने देखा तो मुझे बाप बेटी लगे। वो एक फॉर्मर मिस यूनिवर्स है लेकिन वो कौन हैं?
पैसे लेकर भागोगे तो बड़ी हीरोइन…
जब एक पापाराजी ने Rakhi Sawant की बात का जवाब देते हुए कहा कि ललित मोदी IPL के कमिश्नर थे जो बाद में भगौड़े घोषित कर दिए गए तो Rakhi Sawant ने जवाब दिया, ‘अब भईया पैसे लेके भागेंगे तो बड़ी बड़ी हीरोइन तो मिलेगी ना भाई।

https://www.instagram.com/tv/CgCth1xMQBW/?utm_source=ig_web_copy_link
आजकल पैसा नहीं है तो कौन पूछता है। आजकल शकल-अक्ल कौन देखता है।’
Rakhi Sawant पैसे के पीछे नहीं भागती

राखी ने बातचीत तो खुद की तरफ घुमाते हुए कहा कि Rakhi Sawant ऐसी नहीं है। राखी सिर्फ सच्चे प्यार के पीछे जाती है। पैसे के पीछे नहीं।
इसे भी पढ़े – अभिनेत्री काजोल के अलावा 5 अभिनेत्रियों के साथ संबंध रख चुके हैं, अजय देवगन, देखिए
बता दें कि Rakhi Sawant अभी बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी को डेट कर रही हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं।