publish by ashutosh: आज से महंगाई की मार और अधिक रुलाएगी. पिछले महीने हुई GST काउंसिल की बैठक से रोजमर्रा की जरूरत वाली कई चीजें महंगी हो जाएगी. जिनमें आटा, चावल, दही, लस्सी जैसी जरुरी आवश्यकता वाली सामग्री है. जाहिर है इस वृद्धि का सीधा असर निम्न व मध्यम आय वर्ग वालों पर पड़ेगा. इस वर्ग के लोगों को इलाज व होटल में रुकने पर भी महंगाई का सामना करना पड़ेगा.
मालूम हो कि पिछले माह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की बैठक में दूध के प्रोडक्ट को पहली बार GST के दायरे में लाने का फैसला लिया गया था. बैठक में टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5% GST लगाने का फैसला किया गया.

अनब्रांडेड प्री-पैकेज्ड और प्री लेबल आटा और दाल पर भी 5% GST लगेगा. इधर, ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल शार्पनर, चम्मच, कांटे वाले चम्मच, स्किमर्स और केक सर्विस आदि पर सरकार ने GST को बढ़ा दिया है. अब इस पर 18% की दर से GST वसूली जाएगी. इतना ही नहीं एलईडी लाइट्स और एलईडी लैंप्स पर भी GST 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है.

बस यहीं नहीं होने वाला है वर्तमान में 1000 रुपए से कम के होटल रूम पर GST नहीं लगता था, लेकिन अब ऐसे कमरे पर भी 12% की दर से GST लगेगा. हॉस्पिटल द्वारा 5000 रुपए प्रतिदिन से अधिक का रूम उपलब्ध कराया जाता है

इसे भी पढ़े : उर्फी ने अब चावल वाली बोरी से बना ली ड्रेस, कहा- मेरा फैशन.. यह हर कोई नहीं समझ सकता
तो उस पर 5% की दर से GST देय होगा. हालांकि, इसमें आईसीयू, आईसीसीयू, एनआईसीयू, के रूम पर छूट लागू रहेगी. जाहिर है इस फैसले से होटल में रुकना व इलाज करना दोनों पर महंगाई की मार पड़ेगी.