publish by ashutosh: आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका Mahakala के भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, सावन के पहले सोमवार की, जिसके चलते Mahakala के भक्तों में हर्षोल्लास है, जहां भक्त Mahakala की मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन कर रहे हैं, तो वहीं रिमझिम फुहारों के बीच सावन माह के पहले सोमवार पर धार्मिक नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा Mahakala के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने मिल रही है।
भगवान महाकालेश्वर का आकर्षक श्रृंगार
राजाधिराज भगवान महाकालेश्वर का आकर्षक श्रृंगार सावन माह के पहले सोमवार पर किया गया है। सबसे पहले सुबह 4 बजे बाबा Mahakala की भस्म आरती की गई, जिसके बाद भगवान महाकालेश्वर का श्रृंगार हुआ। सावन माह के पहले सोमवार पर भक्तों ने बाबा Mahakala के दर्शन किए। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त बाबा Mahakala के दर्शन पाने मंदिर पहुंचे।
#WATCH मध्य प्रदेश: सावन के पहले सोमवार के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में भस्म आरती की गई। pic.twitter.com/2etXYJtSjP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2022
दूर-दूर से आए भक्त कर रहे दर्शन
सावन माह में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचते हैं, इसी को देखते हुए प्रशासन ने अलग तरह की व्यवस्था ही की हुई है। दर्शनार्थियों को किसी तरह की कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर भी मंदिर प्रबंधन अलर्ट नजर आ रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोरोना काल के बाद भक्तों में सावन माह को लेकर अलग उत्साह नजर आ रहा है।

मंदिर परिसर में की गई विशेष साज-सज्जा
सावन माह को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने बाबा महाकालेश्वर मंदिर में विशेष साज-सज्जा की हुई है, साथ ही मंदिर में वह सभी व्यवस्थाएं की गई है, जिसके चलते दर्शनार्थियों को बाबा Mahakala के सुगम दर्शन प्राप्त हो सके। सावन माह से पहले ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई और रंग रोगन का कार्य भी संपन्न कर लिया गया था। साथ ही सोमवार को निकलने वाली बाबा Mahakala की सवारी को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

प्रजा का हाल जानने निकलेंगे महाकाल

इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
सावन और भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को बाबा Mahakala नगर भ्रमण पर निकलते हैं, जहां वे अपनी प्रजा का हाल जानते हैं। चांदी की पालकी में सवार होकर जैसे ही बाबा Mahakala मंदिर परिसर से बाहर निकलते हैं, वैसे ही श्रद्धालुओं में अलग उत्साह देखने मिलता है। यही कारण है कि, बाबा Mahakala की सवारी के दर्शन करने श्रद्धालु दूर-दूर से धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचते हैं।