publish by ashutosh: Sawan में अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय भी करते हैं। इनमें से कुछ उपाय धार्मिक होते हैं तो कुछ ज्योतिषिय। शिव महापुराण में भी कुछ ऐसे ही आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से धन लाभ सहित अन्य सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। शिव महापुराण में एक ऐसी चीज के बारे में बताया गया है, जिसे भगवान शिव को चढ़ाने से गरीब भी धनवान हो सकता है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो चीज…
इस उपाय से कोई भी बन सकता है मालामाल
शिव महापुराण के अनुसार, भगवान शिव को रोज चावल चढ़ाने से धन लाभ के योग बनते है। ये उपाय करते इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि चावल साबूत हो यानी वे पूरे होने चाहिए यानी टूटे हुए नहीं होने चाहिए। टूटे हुए चावल भगवान शिव को चढ़ाने से पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता। रोज एक मुट्ठी चावल शिवजी को अर्पित करने से धन से जुड़ी परेशानियां हल होने लगती हैं।
शुक्र ग्रह का धान है चावल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चावल शुक्र ग्रह का धान है। शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से ही जीवन में भौतिक सुख-सुविधओं और ऐशो-आराम मिलते हैं। शुक्र ग्रह हमारे जीवन को पूरी तरह के प्रभावित करता है। शुक्र ग्रह अगर अशुभ स्थिति में हो तो जीवन भर परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि ये ग्रह शुभ स्थिति में हो तो हर तरह की सुख-सुविधाएं हमें प्राप्त होती हैं। शुक्र से संबंधित शुभ फल पाने के लिए ही शिवजी पर चावल चढ़ाए जाते हैं।
इस विधि से भगवान शिव को चावल…
1. सुबह स्नान आदि करने के बाद पहले शिवजी का जलाभिषेक करें। इसके बाद बिल्वपत्र, धतूरा, आंकडे के फूल आदि चीजें चढ़ाएं।

2. इसके बाद एक मुठ्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं।
3. चावल चढ़ाते हुए ये मंत्र बोलें-
इसे भी पढ़े : Gold Price Today : सोना ग्राहकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, 10 ग्राम गोल्ड की खरीदारी पर मिल रहा तगड़ा फायदा, जानिए ताजा कीमत
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता: सुशोभिता:. मया निवेदिता भक्त्या: गृहाण परमेश्वर॥
4. इस प्रकार शिवजी को चावल चढ़ाने से धन लाभ के साथ ही आपकी अन्य मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं।