publish by ashutosh: भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक scooter पेश किए जा रहे है. ऐसे ही एक कंपनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट अप बाउंस ने अपना scooter पेश किया है. जिसमे बैटरी को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा.
जानें कीमत
इलेक्ट्रिक scooter की कीमत की बात की जाए तो, यह ₹45099 का है. और आप इसको मात्र ₹499 में बुक कर सकते है.यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है.

कंपनी के CEO Vivekanand ने कहाँ की,इस scooter में आपको बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिलेगी.जिससे कि आपको इसकी बैटरी को चार्ज करना नहीं पड़ेगा.जी हां अब आप खाली बैटरी देकर चार्ज बैटरी प्राप्त कर सकते है.
जानिए स्पेसिफिकेशन

इस इलेक्ट्रिक scooter को आप बैटरी के साथ भी खरीद सकते है. इसे आप आसानी से कहीं भी चार्ज कर सकते है. कंपनी द्वारा इसकी कीमत ₹68999 रखी गई है.इसमे आपको 2K WH की रिमूवल बैटरी भी आसानी से मिल जाएगी. जोकी फुल चार्जिंग पर 85Km तक चल सकती है.
इसे आप किसी भी सॉकेट से चार्ज कर पाएंगे और यह 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी.इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है.यह 8 सेकंड मे 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रेंज देगी.

इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
यह 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इसमें दो मोड उपलब्ध है.पावर और इको मोड. वारंटी की बात की जाए तो कंपनी 3 साल और 50,000किलोमीटर की वारंटी देगी.