Publish By Ashutosh- एक्टर Ranveer singh इस समय अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणवीर ने ये फोटोशूट एक मैग्जीन के लिए करवाया है। एक्टर की तस्वीरों ने आग लगा दी है। Ranveer singh के इस न्यूड फोटोशूट को देखकर फैंस और स्टार्स काफी हैरान हैं। हाल ही में बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने इस पर रिएक्ट किया है।

मिमी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टा स्टोरी शेयर में Ranveer singh की तस्वीर शेयर कर लिखा- ‘इंटरनेट पर Ranveer singh के नए फोटोशूट के बाद तहलका मच गया। सभी कॉमेंट में फायर इमोजी ही शेयर कर रहे हैं। मैं सोच रही थी कि अगर ये लड़की होती तो क्या तब भी इतनी ही तारीफ होती? आपने तो अब तक उसका घर जला दिया होता। उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया होता। उसे जान से मारने की धमकी देने लगते। शर्मसार कर दिया होता।’

मिमी ने आगे लिखा- ‘हम समानता की बात करते हैं। अब वह कहां है? आप जानते हैं कि आपका ही दृष्टिकोण या तो कुछ बदल सकता है या फिर पूरी तरह से खत्म कर सकता है। इनके केस में आइए अपने दृष्टिकोण को बड़ा बनाएं क्योंकि यह उन्होंने बहुत सैक्रिफाइजेस के साथ किया है। इसमें कोई नमक, चीनी नहीं है।’ मिमी के ये पोस्ट्स खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
Ranveer singh के काम की बात करें तो हाल ही में एक्टर ‘जयेशभाई जोरदार’ में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब Ranveer singh बहुत जल्द फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ आलिया भट्ट नजर आएगी।
