Janhvi Kapoor News : जान्हवी कपूर को इंडस्ट्री में आए 4 साल हो गए हैं और इन चार सालों में उनका स्टाइल काफी बदलने लगा है। यही वजह है कि जाह्नवी इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। लेकिन जाह्नवी के इतनी सुर्खियां बटोरने की एक और वजह है. यह उनके नाम को ओरहान अवत्रमणि के साथ जोड़ने के बारे में है। कहा जा रहा है कि जाह्नवी ओरहान अवत्रमणि (Jahnavi Kapoor – Orhaan Avatramani) को डेट कर रही हैं। वहीं, ओरहान के लेटेस्ट पोस्ट पर जान्हवी का प्यार भरे कमेंट ने लोगों के कान एकबार फिर खड़े कर दिए है।
Orhaan की पोस्ट पर Janhvi Kapoor का कमेंट

Orhaan Avtramani जान्हवी के सिर्फ दोस्त ही नहीं बल्कि तमाम स्टार किड्स के भी काफी करीब हैं और लाइमलाइट में रहते हैं। जाह्नवी (Janhvi Kapoor) की उनसे नजदीकिया लगातार देखने को मिल रही हैं दोनों लंबे समय से एक साथ टाइम स्पेंड करते देखे जा रहे है हैं. हालांकि हाल ही में ओरहान को स्टार किड्स के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया। जहां उन्होंने खूब मस्ती की।

काजल और अजय देवगन की लाडली न्यासा देवगन (Nysa Devgan) को भी इस पार्टी में देखा गया। ओरहान ने अपने दोस्तों की पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। चूंकि जाह्नवी इस पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं. इसलिए वह खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सकी और उसने ओरहान के लिए पोस्ट पर एक प्यार भरा कमेंट छोड़ दिया ।

Janhvi Kapoor ने बिना देर किए इस पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा- ‘मिस यू बेबी’। जाह्नवी कपूर के इस कमेंट के साथ ही सभी के कान खड़े हो गए. सभी कयास लगाने लगे कि जरूर दोनों के बीच किसी तरह की खिचड़ी पक रही होगी। हालांकि, अगर आप नहीं जानते कि ओरहान अवत्रमणि (Orhaan Avtramani ) कौन हैं तो हम आपको बता दें कि वह एक ट्रेंड एनिमेटर होने के साथ-साथ एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। वह स्टार किड्स के बीच औरी के नाम से काफी मशहूर हैं। जिनकी दोस्ती ईशा अंबानी से लेकर बॉलीवुड स्टार किड्स तक है।