publish by ashutosh: अगर आप इन दिनों अपने लिए एक बेहतरीन फीचर्स वाली 7 सीटर फैमिली car लेने की सोच रहे है, तो आपको बता दें भारतीय बाजार में पहले से ही कम कीमत में 7 सीटर वाली कारें मौजूद है। आज हम आपको इन कार की कीमत से लेकर माइलेज तक की पूरी जानकारी देगें।
Toyota Innova Crysta

टोयोटा की ये इनोवा क्रिस्टा एक 7 सीटर फैमिली कार है। इस car में काफी स्पेस होने के साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स भी है। जिसमें 2 तरह के इंजन विकल्प मिलते है। एक 2.4 लीटर डीजल इंजन और दूसरा 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है, वहीं car के इंजन से 2,694cc की इंजन पावर मिलती है। माइलेज की बात करें तो 3.68 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है। आपको बता दें ,इस कार की कीमत 17.86 लाख रुपये है।
Renault Triber

फैमिली कार के लिए ये car भी एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आपको 5 सीप्ड का ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन के रूप में मिलता है। इसके साथ ही इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जिसे क्विड वाले CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका 999cc का इंजन 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 20 kmpl का माइलेज भी देता है। इस car की शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये है।
Tata Harrier

ये एक सात सीटर फैमिली कार है। वहीं कंपनी ने इस car को कुल दो वेरिएंट मॉडल डार्क और दुसरा कैमो में उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही इसमें अगर आपको सनरूफ वाली car चाहिए तो ये कार आपके लिए बेस्ट है। लेकिन इसका सनरूफ फीचर सिर्फ XZ+ वेरिएंट में ही मिलेगा। इसमें में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। जिसमें 6 स्पीड के मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस car की कीमत 16 से 21 लाख रुपये तक है।
Mahindra TUV300

इसे भी पढ़े – Kareena Kapoor Khan ने बेटे तैमूर के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, लिखा- बिल्कुल पापा की तरह
ये कार 7 सीटर फैमिली car के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसमें 1,493cc का इंजन दिया गया है जो 3,750rpm पर 100 bhp की पावर और 240 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। आपको बता दें ये कार 18.49 kmpl का माइलेज देती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8.51 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं इस car के टॉप मॉडल की कीमत 10.55 लाख रुपये तक है।