publish by ashutosh: Ranbir Kapoor और आलिया भट्ट ने जबसे अपने पैरेंट्स बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, तब से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। कपल निजी जिंदगी ही नहीं, फिल्मों को लेकर भी यूजर्स को एक से बढ़कर एक सरप्राइस दे रहे हैं। फैंस अभी तक Ranbir Kapoor के सरप्राइस को एन्जॉय कर ही रहे थे, कि एक्टर ने एक और बड़ा सरप्राइस दे डाला।
एक इंटरव्यू में एक्टर ने बातों ही बातों में अपने होने वाले बेबी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया, जिसके बाद से यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
अपने जवाब से फैंस को किया शॉक

हाल ही में फिल्म कम्पेनियन के साथ एक इंटरव्यू में Ranbir Kapoor से कुछ सवाल किए गए, जिसमें एक्टर से दो सच और एक झूठ बोलने के लिए कहा गया। इसके बाद एक्टर ने अपने जवाब से फैंस को सन्न कर दिया।
मैं जुड़वा बच्चों का पिता…
मीडिया के सवालों के जवाब में Ranbir Kapoor ने कहा कि मैं जुड़वा बच्चों का पिता बनने जा रहा हूं। मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं। मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं। एक्टर ने ये तीनों जवाब देकर फैंस की एक्साइटमेंट और खुशी को सातवें आसमान पर चढ़ा दिया।
फैंस हुए हैरान

अब फैंस रणबीर की जुड़वां बच्चों वाली बात सुनकर चौंक गए। आलिया की प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस अभी एन्जॉय कर ही रहे थे कि रणबीर का ये जवाब जानकर सब हक्के बक्के रह गए।
नेटिजन्स का घूमा दिमाग
‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर के ऐसे सरप्राइसिंग जवाब के बाद से फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस कयास लगा रहे हैं कि Ranbir Kapoor ने कौनसे दो जवाब सच दिए हैं और क्या झूठ कहा है। पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने वाली फिल्म तो फैंस के मुताबिक सच ही है क्योंकि एक्टर ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं। ऐसे में एक्टर के सिर्फ दो ही जवाब बचते हैं।
यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

एक जवाब जुड़वा बच्चों को लेकर और दूसरा जवाब काम से लंबा ब्रेक लेने का। तभी एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा, Ranbir Kapoor के जुड़वा बच्चे होंगे। वहीं किसी ने काम से लंबा ब्रेक लेने वाले जवाब को एक्टर का दूसरा सच जवाब बता डाला।
सच-झूठ में उलझे फैंस
वहीं नेटिजन्स ने Ranbir Kapoor के जवाब को लेकर और भी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि काम से लंबा ब्रेक लेने वाली बात सच नहीं है। क्योंकि एक्टर के पास बहुत सारे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं। ऐसे में इस वक्त वे काम से लंबा ब्रेक तो नहीं लेंगे। ब्रह्मास्त्र फिल्म के बाद एक्टर के पास दो और फिल्में हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि वे फिल्मों को लेकर व्यस्त रहेंगे।
जुड़वा बच्चों के पिता बनेंगे एक्टर?

ऐसे में नेटिजन्स के मन में Ranbir Kapoor का एक ही जवाब घूम रहा है और वो है उनके जुड़वा बच्चे। नेटिजन्स की मानें, तो एक्टर जुड़वा बच्चों के पिता बनेंगे। अब Ranbir Kapoor का ये जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग कपल की ओर से गुड न्यूज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
‘शमशेरा’ में दिखेंगे Ranbir Kapoor

इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो Ranbir Kapoor जल्द ही फिल्म ‘शमशेरा’ में वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त भी दिखाई देंगे। इसके अलावा एक्टर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का तो फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में Ranbir Kapoor पहली बार अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे।