Publish By Ashutosh- बॉलीवुड के सिंगर और कम्पोजर Himesh Reshammiya आज यानी 23 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। उनका जन्म 1973 को माहुवा में हुआ था। अपनी अलग आवाज और संगीत से सभी के दिलों पर राज करने वाले हिमेश अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है।

दरअसल, शादीशुदा Himesh Reshammiya का दिल पत्नी की सहेली पर आ गया था। फिर उन्होंने बीवी और बच्चे को छोड़कर प्रेमिका से शादी कर ली। आपको बता दें कि उन्होंने 1995 में कोमल नाम की लड़की से शादी की थी। लेकिन फिर कोमल की ही सहेली सोनिया कपूर पर दिल हार बैठे।

हालांकि, उन्होंने सोनिया से अफेयर की बात को हमेशा गलत बताया लेकिन जब उसी के साथ शादी को फोटोज सामने आई तो सभी दंग रह गए। नीचे पढ़ें कैसे पत्नी की सहेली के करीब आए Himesh Reshammiya और बर्बाद कर दिया 22 साल पुराना अपना बसा बसाया घर…

रिपोर्ट्स की मानें तो Himesh Reshammiya शादीशुदा और एक बेटे पिता थे फिर भी उनकी नजदीकियां सोनिया कपूर से बढ़ती गई। कहा जाता है कि सोनिया अक्सर उनकी पत्नी कोमल से मिलने घर आया करती थी।
लगातार सोनिया कपूर का घर और वापसी मुलाकातों के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। हालांकि, जल्दी ही इस बात की भनक उनकी पत्नी को लग गई थी, लेकिन कोमल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया।

फिर Himesh Reshammiya ने पत्नी कोमल को तलाक देकर आखिरकार सोनिया कपूर से शादी कर ली। बता दें कि दोनों करीब 10 तक रिलेशनशिप में रहे और इसकी भनक भी उन्होंने किसी को नहीं लगने दी थी।
सोनिया कपूर से शादी करने के बाद Himesh Reshammiya को खूब आलोचना भी झेलनी पड़ी थी। फिर उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ किया था कि उन्होंने और कोमल ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। उनके इस फैसले पर घरवालों को भी कोई एतराज नहीं था।

बात Himesh Reshammiya के वर्कफ्रंट की करें तो उनका पहला एल्बम आपका सुरूर जमकर हिट रहा था। एल्बम के हिट होने के बाद उन्होंने सिंगिंग में हाथ आजमाया और कई फिल्मों में गाने गाए और म्यूजिक भी दिया। सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में संगीत देकर हिमेश ऊंचाईयों पर पहुंच गए थे।

इसे भी पढ़े : Urfi Javed ने क्यों कहा – सबको साथ सोने के लिए बोला जाता है? जानें पूरा मामला
Himesh Reshammiya ने बंधन, हैलो ब्रदर, दुल्हन हम ले जाएंगे, मैंने प्यार क्यों किया, आशिक बनाया आपने, प्यार किया तो डरना क्या, समन तेरी कसम, प्रेम रतन धन पायो, एक्सन जैक्सन, किक, स्पेशल 26, बोल बच्चन, बॉडी गार्ड जैसी फिल्मों में संगीत दिया है।