publish by ashutosh: Bhagyashree बॉलीवुड की मानी जानी एक्ट्रेस है. सलमान खान के साथ फिल्म करके भाग्यश्री ने अपनी पहचान बनाई थी. एक्ट्रेस ने कम फिल्मो में काम किया था लेकिन कम समय में फेमस होने वाली सबसे बड़ी एक्ट्रेस Bhagyashree ही थी.
भाग्यश्री जितनी ज्यादा अपनी फ़िल्मी दुनिया के लिए फेमस है. वैसे ही वो रियल लाइफ को लेकर हमेशा सोशल मीडिया में छाई रहती है. Bhagyashree के पति ने एक टीवी शो के दौरान हनीमून का राज खोल दिया था. चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…

हमेशा सुर्खियों में रहता है कपल
बता दे की दोनों की मशहूर जोड़ी ‘स्मार्ट जोड़ी’ नाम का रियलिटी शो में पहुंची थी. इस दौरान शो में कपल ने अपने सुहागरात के राज खोले. Bhagyashree और उनके पति हिमालय दसानी ने अपने हनीमून से जुड़ा किस्सा सुनाया था.

https://www.instagram.com/p/CawYXATPypK/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दे कि एक्ट्रेस भाग्यश्री और उनके पति हिमालय दसानी ने बताया की उन्होंने लव मर्रिज की थी और घर से भाग गए थे. एक्टर ने बताया की जब उन्होंने सुहागरात के दिन सोचा की दुल्हन भाग्यश्री घूंघट में बैठकर उनका इंतजार कर रही होंगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ, हिमालय ने आगे कहा कि जब वह अपने कमरे में गए तो Bhagyashree ने नाइट सूट पहन रखा था. इस किस्से को याद कर दोनों कपल बहुत हंस रहे थे.

इसे भी पढ़े – Kareena Kapoor Khan ने बेटे तैमूर के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, लिखा- बिल्कुल पापा की तरह
आपको बता दें कि भाग्यश्री और हिमालय दसानी की शादी 1990 में हुई थी। इन दोनों ने अपनी मर्जी से भागकर शादी की ही। Bhagyashree और हिमालय दसानी की शादी को अब 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है।