फिल्म इंडस्ट्री में कौन नंबर 1 है और कौन नंबर 2… नंबर गेम चलता रहता है। फिल्मी सितारों के अलावा, प्रशंसक भी अपने अपने स्टार के अपने नंबर 1 होने का ठोंकते हैं। इस खास लिस्ट में हम बात कर रहे हैं उन साउथ फिल्मी सितारों की जिनकी आपस में नहीं बनती, हालाँकि सितारे कई मौकों पर एक दूसरे को अपना दोस्त भी बताते है लेकिन इनके फैंस को इससे फर्क नहीं पड़ता और फैंस की प्रतिद्वंदता बराबर चलती रहती है ।
रजनीकांत और कमल हासन (Rajinikanth and Kamal Haasan)

तमिल सिनेमा के ये दो चमकते सितारे हैं रजनीकांत और कमल हासन, एक समय था जब ये दोनो ही लोग एक दुसरे के पेशेवर प्रतिद्वंद्वी थे। बाद में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई , लेकिन इनके फैंस आज भी इनके उसी पुराने समय में हैं और कोई किसी के पसंदीदा कलाकार को नम्बर 2 मानने को तैयार नहीं है।
यश और प्रभास (Yash vs Prabhas)

बाहुबली स्टार प्रभास का डंका पूरे देश भी जमकर बजा साउथ फिल्म स्टार प्रभास की टक्कर का दूर-दूर तक कोई नहीं था , फिर इंट्री हुई KGF स्टार यश की जिन्होंने अपने अभिनय का पूरे देश में लोहा मनवाया , आज इन दोनो स्टार्स के बीच कट्टर प्रतिद्वंदता है । यही प्रतिद्वंदता इनके फैंस के बीच भी है।
महेश बाबू और पवन कल्याण (Mahesh Babu Vs Pawan Kalyan)

महेश बाबू और पवन कल्याण की दोस्ती जितनी पुरानी है उतनी ही पुरानी दुश्मनी इन दोनों दोस्तों के फैन्स की है. यहाँ सितारों के बीच सब ठीक है लेकिन इसके फैंस ऐसे हैं महेश बाबू की फिल्म रिलीज होती है तो पवन के और पवन की फिल्म रिलीज होती है तो महेश बाबू के दीवाने थियेटर पहुंच कर हंगामा कर देते हैं।
थलापति विजय और अजीत कुमार (Thalapathy Vijay Vs Ajit Kumar)

थलापति विजय और अजित कुमार के बीच पेशेवर प्रतिद्वंद्विता अब तक जारी है। इनके फैंस भी उसी परंपरा को निभा रहें है, हालांकि इन सितारों को बीच बीच में साथ में भी देखा जाता है फिर भी इनकी फिल्म आने पर इनके समर्थक आमने सामने आ ही जाते है।
अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर (Allu Arjun Vs Jr NTR)

टॉलीवुड सुपर स्टार अल्लू और जूनियर एनटीआर के प्रशंसकों के बीच सदा से ही एक प्रतिद्वंदता दिखी है , ये दोनों ही सितारे बेहतरीन डांस भी करते है तो फैंस की प्रतिस्पर्धा इनकी एक्टिंग के आलावा इनके डांस को लेकर भी बानी रहती है