publish by ashutosh: Airtel भारत की सबसे पहली और सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी है। टेलीकॉम के मामले में यह कंपनी काफी लोकप्रिय है। कम से कम 80 प्रतिशत लोगो को इस कंपनी का सिम यूज़ करना पसंद है।
क्युकी यह कंपनी हर बार अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ अलग और काफी अच्छा प्लान ले के आती है जिससे ग्राहक काफी खुश रहते है। यह कंपनी कम दामों में अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट देने के लिए नए नए प्लान जारी करती है।

आपको बता दे की Airtel ने अपने एक प्लान को रिवाइज कर दिया है। कंपनी ने हाल में ही दो रेट कटर और दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें से दो एक महीने की वैलिडिटी और दो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
अब कंपनी ने 265 रुपये के रिचार्ज प्लान को अपग्रेड कर दिया पहले इस प्लान में कंज्यूमर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा मिलता था। पर इस बड़े बदलाव के बाद कंस्यूमर्स को इसमें ज्यादा बेनिफिट मिलेगा। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने के साथ साथ डेटा बेनिफिट्स में भी इजाफा किया है। आइए जानते हैं Airtel के 265 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगी

Airtel Rs 265 Plan : क्या हैं बेनिफिट्स
यह रिचार्ज प्लान अब 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी इसमें पहले के मुकाबले दो दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा इसमें यूजर्स को 1GB डेली डेटा के बजाय 1.5GB डेटा रोज मिलेगा। डेटा के मामले में भी इस कंपनी ने 500MB का इजाफा किया है।
पूरे महीने की बात करें तो यूजर्स को पहले के 28GB डेटा के मुकाबले अब 45GB डेटा मिलेगा। लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। Airtel प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन का बेनिफिट भी मिलेगा।

पूरे महीने की बात करें तो यूजर्स को पहले के 28GB डेटा के मुकाबले अब 45GB डेटा मिल रहा है। इसमें लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। Airtel प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन का बेनिफिट भी मिलेगा।
इसमें डेली 100 SMS की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 रुपये पर SMS के रेट से लोकल और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS मिलेंगे। इस प्लान के साथ कंज्यूमर्स को Airtel Wynk म्यूजिक और Hello Tunes का एक्सेस भी मिलता है।
कंपनी ने हाल में ही में चार नए प्लान्स लॉन्च किए हैं। जिसमें यूजर्स के लिए 109 रुपये और 111 रुपये का स्मार्ट रिचार्ज लॉन्च किया है। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी क्रमशः 30 दिनों और एक महीने की है। इसके अलावा ब्रांड ने 128 रुपये और 131 रुपये का भी रिचार्ज ऑफर किया है, जो 30 दिनों तक की वैलिडिटी और एक महीने की वैलिडिटी के साथ आती है।

₹99 वाला रिचार्ज प्लान कैसे करें
इसे भी पढ़े – Kareena Kapoor Khan ने बेटे तैमूर के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीर, लिखा- बिल्कुल पापा की तरह
Airtel के द्वारा 99 वाला रिचार्ज प्लान पुराने ग्राहकों को दिया गया है। यह प्लान 1 साल से पुराने यूजर को दिया गया है। इसे रिचार्ज करने के लिए आप Airtel के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर को डाल कर अपना ऑफर चेक कर ले ऑफर रहने पर रिचार्ज को क्लेम कर ले क्युकी यह ऑफर किसी भी समय समाप्त हो सकती है।