पान नलिन की फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) दुनियाभर में चर्चा का विषय है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया है। फिल्म की नॉमिनेशन लिस्ट बहुत जल्द आने वाली है और सभी को उम्मीद है कि फाइनल लिस्ट में इस फिल्म को जरूर जगह मिलेगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं। वह अब हॉलीवुड में एक प्रसिद्ध सिलेब्रिटी बन गई हैं। एक्ट्रेस इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके देश भारत की फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है. खुश अभिनेत्री ने अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर पर फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की और फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही प्रियंका ने एक पार्टी भी दी।
छेल्लो शो (Chhello Show) के लिए प्रियंका हैं बेहद खुश

इसी बीच की तस्वीरें और वीडियो डेविड डबिन्स्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इससे प्रियंका चोपड़ा काफी खुश नजर आ रही हैं. इस समय फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन और फिल्म के मुख्य अभिनेता भाविन रबारी भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों के साथ ही प्रियंका के घर के कुछ वीडियो भी हैं जहां फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही है. इसी के साथ प्रियंका के आलीशान घर का नजारा फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
इस दौरान प्रियंका फिल्म की कास्ट और क्रू से भी बातचीत करती नजर आईं। उन्होंने इसमें काम कर चुके चाइल्ड एक्टर भाविन रबारी से भी बात की. इस बार उन्होंने भाविन से पूछा कि क्या उन्होंने इस फिल्म पर काम करने से पहले कोई फिल्म देखी है। इसके जवाब में भवीन ने कहा कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल देखी थी। प्रियंका यह सुनकर खुश हो गईं और कहा कि यह बहुत अच्छी फिल्म है।

क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी बेहद सिंपल है लेकिन जिस तरह से फिल्म को डायरेक्टर पान नलिन ने शूट किया है उसने सबका दिल जीत लिया है और ऑस्कर में अपनी जगह बना ली है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला लड़का एक दिन फिल्म देखता है और तभी उसके दिमाग में फिल्म बनाने का ख्याल आता है। यह फिल्म निर्देशक पान नलिन के जीवन से प्रेरित इसी सफर पर बनी है।