publish by ashutosh: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस Shweta Tiwari सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि ब्रा वाले बयान के बाद वे थोड़ी बचती बचाती नज़र आती हैं. क्योंकि इस बयान के बाद उन्हें लोगों का काफी विरोध सहना पड़ा था.
इसी बीच अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो जंगल में नहाती हुईं नज़र आ रही हैं. Shweta Tiwari जल्द ही एक वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं. दरअसल Shweta Tiwari का ये वीडियो काफी पुराना है जिसमें वो जंगल में नहाती हुईं नज़र आ रही हैं.

इसे भी पढ़े : मटके का पानी थकान मिटाने, चोट का खून रोकने और पेट की समस्या में मददगार है, जाने अभी
वायरल वीडियो साल 2009 में प्रसारित हुए मशहूर शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ का है. एक टास्क के चलते उन्हें कैमरे के सामने नहाना पड़ा था. Shweta Tiwari ने शॉर्ट स्कर्ट और बिकिनी टॉप पहना है जिसमें वो झरने में नहा रही है