publish by ashutosh: वैश्विक बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच आज gold की कीमतों में आई बड़ी गिरावट का असर आज भी जारी है. बृहस्पतिवार को भारतीय वायदा पर gold का भाव करीब एक साल के निचले स्तर पर चला गया. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज 400 रुपये से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. ऐसे में अगर आपको भी सोने-चांदी की खरीदारी करनी है तो आपके लिए खुशखबरी है.
आज क्या हैं gold-चांदी के भाव?
आज सुबह मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज पर 24 कैरेट शुद्धता वाले gold का वायदा भाव 250 रुपये गिरकर 49,958 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव सुबह 480 रुपये गिरकर 55,130 रुपये के भाव पर आ गया.

वहीं, अगर शुरुआती स्थिति पर नजर डालें तो इससे पहले gold में ट्रेडिंग की शुरुआत 50 हजार के स्तर पर खुलकर हुई थी, लेकिन मांग में नरमी और ग्लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से जल्द ही वायदा भाव 50 हजार से नीचे चला गया. दूसरी तरफ चांदी भी इससे पहले 55,450 रुपये के शुरूआती कारोबार के बाद फिसल गई.
आपको बता दें कि gold एक साल के निचले स्तर और अपने पिछले बंद भाव से करीब 0.5 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.88 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रही है. आज चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट दिख रही है.

ग्लोबल मार्केट का क्या है हाल?
अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की. आज ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमत में बड़ी गिरावट दिख रही है और यह एक साल के निचले स्तर पर चला गया. आज अमेरिकी बाजार में हाजिर सोने का भाव 1,691.40 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अगस्त 2021 के बाद सबसे निचला स्तर है. ग्लोबल मार्केट में आज चांदी का हाजिर भाव भी गिरकर 18.62 डॉलर प्रति औंस रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

gold की बढती कीमत को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में डॉलर की लगातार बढ़ती मजबूती का असर gold और चांदी की कीमतों पर आगे भी दिखेगा. और इसी दबाव में सोने का भाव एक साल के निचले स्तर तक चला गया है.
इसे भी पढ़े – अभिनेत्री काजोल के अलावा 5 अभिनेत्रियों के साथ संबंध रख चुके हैं, अजय देवगन, देखिए
बाजार के माहौल के हिसाब से अभी निवेशक डॉलर में ही पैसे लगा रहे हैं जबकि सोने में बिकवाली कर रहे हैं. वहीं, भारतीय बाजार में सरकार की ओर से gold पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद इसकी खपत में गिरावट आई है. यानी आगे भी सोने की कीमत में गिरावट दिख सकती है.