भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में CNG कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और यही वजह है कि कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल्स को CNG के साथ लॉन्च कर रही हैं. इस सेगमेंट में कॉम्पटिशन भी काफी बढ़ गया है.देश में Festival सीजन की शुरुआत होने वाली है. इस दौरान लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर(Discount Offer) कर रही हैं. हालांकि, इस फेस्टिवल सीजन के बाद बाजार में कई कंपनियां अपने नए CNG मॉडल लॉन्च करने वाली हैं और इस लिस्ट में मारुति, टाटा, किआ और हुंडई की कारें शामिल हैं.

Highlights:-
- भारत में 7 कारें CNG के साथ आने वाली हैं,
- इनमें टाटा की पंच SUV भी शामिल है.
- मारुति के कई पॉपुलर मॉडल्स भी CNG के साथ आएंगे
मारुति बलेनो CNG
मारुति जल्द ही बलेनो हैचबैक का नया CNG वर्जन लॉन्च करेगी. इस कार में CNG में 1.2 लीटर इंजन दिए जाने की उम्मीद है. ये इंजन 77PS का पावर और 98.5 न्यूटन का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. CNG बलेनो 2022 को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन(Transmission) के साथ बाजार में उतारा जाएगा.

किआ कैरेंस CNG
किआ कैरेंस(Kia Carens) इस समय देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली MUV में से कुछ है. ऐसे में किआ इंडिया MUV की सेल्स को बढ़ाने के लिए कैरेंस को फैक्ट्री फिटेड CNG के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है. इसका CNG वैरिएंट 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन(Turbocharged Petrol Engine) के साथ आ सकता है.
ये कारें भी होंगी CNG से लैस
हुंडई अल्काजार CNG
टाटा अल्ट्रोज CNG
टाटा पंच CNG
टाटा नेक्सन CNG
इसे भी पढ़े-भारत की 7 सीटर टॉप-4 car, जिनकी कीमत है बेहद कम और माइलेज है ज्यादा, जानें डीटेल
मारुति ब्रेजा CNG
कंपनी ने हाल ही में नई ब्रेजा(New Brezza) लॉन्च की है और इस कार में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है. ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी(Smart Hybrid Technology) को सपोर्ट करता है और इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन गया है. कंपनी जल्द ही इसका CNG अवतार बाजार में लॉन्च करेगी.
