publish by ashutosh: Malaika Arora और अरबाज़ खान एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे ये सभी को पता है. जितनी ज्यादा इनके प्यार के चर्चे थे उतने ज्यादा तलाक़ के भी चर्चे हुए है. Malaika Arora और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. फिर कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने 1998 में शादी कर ली थी. शादी के 19 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
Malaika Arora द्वारा दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मुझे इस बात की ख़ुशी है कि तलाक लेने जैसा निर्णय मैने खुद लिया है’.

Malaika Arora ने इसके साथ ही यह भी कहा था कि, ‘सबको प्यार करने और दोबारा रिलेशन में रहने का पूरा अधिकार है, कोई भी अपनी पूरी लाइफ सिंगल रहकर या अकेले में नहीं काटना चाहता’. वही एक्ट्रेस ने ये भी कहा की हमारे रिश्ते में कुछ था ही नहीं सब कुछ खत्म सा हो गया था. आगे एक्ट्रेस ने कहा की अरबाज़ खान का कठोर प्यार नहीं रह गया था. जो मुझे अर्जुन से कठोर प्यार मिलता है.

एक्ट्रेस ने कहा की जब आप एक दूसरे से बोर होने लगे तो अलग होना ही ज्यादा अच्छा है. आगे Malaika Arora ने कहा की मुझे ख़ुशी है मैंने अच्छा फैसला किया.

वही अरबाज़ खान ने Malaika Arora से तलाक के बाद बयान देते हुए कहा की उन्होंने हमेशा मलाइका को सपोर्ट ही किया और कभी किसी बात के लिए उनके साथ रोका टोकी नहीं की थी.

इसे भी पढ़े – अभिनेत्री काजोल के अलावा 5 अभिनेत्रियों के साथ संबंध रख चुके हैं, अजय देवगन, देखिए
Malaika Arora जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.