publish by ashutosh: इन नौकरियों के लिए अनपढ़ और शिक्षित दोनों ही तरह की पात्रता मांगी जाती है। डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली Amul ने भी लाखों जॉब्स का पिटारा खोला है। नियत तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करके आप भी पसंदीदा पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी के लिए आपको अच्छा पढ़ा लिखा होने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा भी पास करना जरुरी होता है।
आपको तो पता ही होगा कि Amul कंपनी डेयरी प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी कंपनी है । अब इतनी बड़ी कंपनी में कौन काम नहीं करना चाहता ।

आपकी जानकारी के लिए बता दे Amul ने बहुत सारी जॉब निकाली है।
अगर आप भी इस Amul कंपनी में काम करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
वहां से आप फॉर्म फील भी कर सकते है । अब इस जॉब के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है उसे जानने के लिए आप को ये खबर पूरी पढ़नी होगी।
Recruitment Qualifications
जो भी इस जॉब के लिए अप्लाई करें आप इस बात का ध्यान रखें कि आप बैचलर, MBA या फिर PGDM होने चाहिए वो भी फ़ूड टेक्नोलॉजी में , डेयरी टेक्नोलॉजी या मार्केटिंग में।

Age Limit
Amul ने जो जॉब्स निकाली उस के लिए आपकी उम्र 28 साल रखा गया है।
Recruitment Skills
डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट, रीजनल सेल्स, प्रोडक्ट प्रमोशन, मार्किट एंट्री, सेल्स प्लान, फील्ड मैनेजमेंट ।
यूपी में दरोगा की वायरल वीडियो… देख हो जाएंगे लोटपोट हमे इंजेक्शन से डर लगता है सा
Salary
जिस जॉब के लिए वैकेंसी निकाली गयी है उसके लिए आपको सालाना 6 लाख रूपये मिलेंगे ।
Candidate Profile
कैंडिडेट को किसी भी स्ट्रीम में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएशन से पास करना होगा । साथ ही 2 साल पोस्ट ग्रेजुएशन मैनेजमेंट सब्जेक्ट में ।

अगर आपने पोस्ट ग्रेजुएशन मैनेजमेंट से नहीं की है तो आपका ग्रेजुएशन फ़ूड टेक्नोलॉजी या फिर डेयरी टेक्नोलॉजी से होना चाहिए ।
इसे भी पढ़े : सॉफ्ट फूली हुई रोटियां बनाने के लिए अपनाएं ये kitchen tips, जानें क्या है आटा स्टोर करने का सही तरीका
आपके पास कम से कम 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए FMCG में ।