publish by ashutosh: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा Pooja Bhatt अपना जन्मदिन 24 फरवरी को मनाती हैं. Pooja Bhatt इन दिनों भले अभिनय से दूर हों लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों का साथ काम किया है.
Pooja Bhatt अपने दौर की सफल एक्ट्रेस में मानी जाती थी, लेकिन उनकी जिंदगी पर्दे के पीछे ज्यादा रोमांचक रही है. पूजा की शादी, लव अफेयर औऱ यहां तक की उनके औऱ पिता महेश भट्ट के रिश्तों तक ने लोगों के होश उड़ा दिए थे.
Pooja Bhatt भले ही महेश भट्ट जैसे फेमस बॉलीवुड डायेक्टर की बेटी रही हों मगर उनकी जिंदगी काफी विवादित रही है, ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें.

Pooja Bhatt & Mahesh Bhatt: 17 साल में किया डेब्यू-
Pooja Bhatt का जन्म 24 फरवरी 1972 को मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के घर में हुआ था और फिल्मी दुनिया का परिवार होने के नाते महज 17 साल में ही एक्ट्रेस को उनका पहला काम मिल गया था. पूजा की डेब्यू फिल्म डैडी थी। यह फिल्म साल 1989 में आई थी. इसके बाद पूजा भट्ट ने दिल है के मानता नहीं, सड़क, सर, हम दोनों और चाहत सहित कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों को जीता था. हालांकि पूजा का करियर बहुत लंबा नहीं रहा है लेकिन फिर भी उनकी कुछ फिल्में आज भी यादगार हैं.
Pooja Bhatt और महेश का लिप किस

एक समय महेश भट्ट और Pooja Bhatt तब विवादों में आ गए थे जब एक मैगजीन के कवर पर इनकी लिप-किस करते हुए तस्वीर छपी थी, इस तस्वीर के सामने आने के बाद महेश भट्ट ने कहा था, ‘पूजा अगर मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उससे शादी कर लेता.’ इसके बाद इतना बवाल हुआ था कि महेश भट्ट को जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं.
Pooja Bhattने साल 2003 में फिल्म ‘पाप’ का डायरेक्शन किया था, इसी दौरान उनकी मनीष मखीजा से नजदीकियां बढ़ने लगीं. कुछ ही दिनों में पूजा और मनीष ने शादी कर ली, हालांकि यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और दोनों का तलाक हो गया.
रणवीर शौरी के साथ मारपीट

Pooja Bhatt ने फिल्म ‘जिस्म’ प्रड्यूस की थी, इसी दौरान वह ऐक्टर रणवीर शौरी के नजदीक आ गईं. हालांकि दोनों का रिलेशन बहुत अच्छा नहीं था और शराब के नशे में दोनों के बीच मारपीट भी होती थी.
कहा जाता है कि एक बार रणवीर शौरी ने शराब के नशे में पूजा की इतनी पिटाई की थी कि उनके खून तक निकल आया था, इसके बाद पूजा ने रणवीर के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया था.
शराब की लत ने किया परेशान

अपनी फिल्मों के अलावा वह निजी जिंदगी और शराब की लत को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़े – कभी न करें bedroom में ये रखने की गलती, रिलेशनशिप में आती हैं दरारें
Pooja Bhatt एक समय काफी शराब पीया करती थीं. इस बात को वह खुद अपने कई मीडिया इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बोल चुकी हैं. हालांकि पूजा भट्ट ने शराब की लत को मात देते हुए खुद को उससे हमेशा से लिए दूर कर लिया.