publish by ashutosh: सुपरस्टार आमिर खान की बेटी ira khan अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं. ira khan अक्सर बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक से बढ़कर एक कोजी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
इसी कड़ी में अब एक बार फिर से ira khan ने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर दी है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. इरा और नूपुर की ये तस्वीरें सामने आने के बाद अब उनकी शादी के चर्चों ने जोर पकड़ लिया है.
इस शख्स से मिलाने ले गईं नूपुर

दरअसल, ira khan और नुपूर एक दूसरे के परिवारों के भी बेहद क्लोज हैं. ऐसे में इरा बॉयफ्रेंड को अपनी दादी जीनत से मिलाने के लिए ले गईं. दादी के साथ ira khan और नूपुर ने खूब मस्ती की और जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. इसी दौरान की तस्वीरें इरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की है. सामने आई तस्वीरों में इरा खान ब्रैलेस ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस में काफी बोल्ड लग रही हैं तो वहीं उनके और उनकी दादी के पीछे से मुस्कुराते हुए नूपुर पोज दे रहे हैं.
ira khan की बर्थडे सेलिब्रेशन फोटोज

इरा अक्सर ही नूपुर के साथ अपनी एक से बढ़कर एक कोजी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इससे पहले इरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर हंगामा बरपाया हुआ था. बर्थडे के मौके पर ira khan बिकिनी में अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेशन और पूल पार्टी करती दिखाई दी थीं.
https://www.instagram.com/p/CgL4tTXtvLS/?utm_source=ig_web_copy_link
बोल्डनेस को लेकर छाई रहती हैं ira khan
बता दें कि ira khan आए दिन अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक से बढ़कर एक कोजी और रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो कि सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं. इसके साथ ही इरा अपने बेबाक अंदाज और हॉट फोटोशूट को लेकर भी छाई रहती हैं.ira khan का सोशल मीडिया देखें को पूरा का पूरा उनकू हॉट तस्वीरों और वीडियो से गुलजार है.

ira khan के बॉलीवुड डेब्यू के कयास
इसे भी पढ़े – अभिनेत्री काजोल के अलावा 5 अभिनेत्रियों के साथ संबंध रख चुके हैं, अजय देवगन, देखिए
ira khan की इन तस्वीरों को देखने के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाए जाते हैं. तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि ira khan रियल लाइफ में ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों को जबरदस्त टक्कर देती हैं.