Publish By Ashutosh- देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन Mukesh Ambani की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बड़ा आदेश दिया है। सर्वोच्च अदालत ने Mukesh Ambani और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर फैसला सुनाते हुए कहा है केंद्र से कहा है कि उनकी सुरक्षा को जारी रखा जाए। कोर्ट ने कहा कि मुंबई में उन्हें मिलने वाली सुरक्षा पहले की तरह जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात
सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की खंडपीठ ने जनहित याचिका पर त्रिपुरा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र को Mukesh Ambani और उनके परिवार को मिलने वाली सुरक्षा को जारी रखने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि त्रिपुरा हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर Mukesh Ambani और उनके परिवार को मिलने वाली सुरक्षा पर आपत्ति जताई गई थी। त्रिपुरा कोर्ट ने केंद्र सरकार से वो सारे दस्तावेज मांगे, जिनके आधार पर केंद्र Mukesh Ambani को सुरक्षा अपलब्ध करवाती है। एक फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजा खटखटाया और अब कोर्ट ने अंबानी की सुरक्षा को जारी रखने का निर्देश दिया है।

जेड प्लेस सिक्योरिटी के साथ रहते हैं Mukesh Ambani
Mukesh Ambani उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने जेड प्लस सिक्योरिटी दी है। उनकी सुरक्षा में 55 कमांडो हर वक्त मौजूद रहते हैं। इस सिक्योरिटी में 10 नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड के के स्तर के कमांडो होते हैं। उनकी सिक्योरिटी टीम में सीआरपीएफ के 25 कमांडो शामिल होते हैं। सीआरपीएफ कमांडोज के अलावा उनकी टीम में गार्ड्स, ड्राइवर, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर जैसे स्टाफ शामिल होते हैं।

इसे भी पढ़े : पत्नी की सहेली पर ही फिदा हो गए थे Himesh Reshammiya, खुद उजाड़ दिया था 22 साल पुराना बसा बसाया घर
हर महीने खर्च करते हैं 15 लाख
Mukesh Ambani बुलेटप्रूफ बीएमडब्लू या मर्सिडीज जैसी गाड़ियों में चलते हैं। Mukesh Ambani और उनके परिवार को मिलने वाली सिक्योरिटी के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर स्थित रिफाइनरी की सुरक्षा का जिम्मा CISF के हाथों में है, जिसके लिए रिलायंस हर महीने 34 लाख रुपए खर्च करती हैं। वहीं अपनी सुरक्षा पर अंबानी हर महीने 15-16 लाख रुपए खर्च करते हैं।
