आमिर, शाहरुख़ और सलमान ये सभी 50 के आंकड़ें को पार कर चुके हैं क्योंकि ये इकने यंग लगते हैं कि इनके आगे नए-नए लड़के भी उम्रदराज़ लगते हैं. जीवन का सत्य है कि बचपन, जवानी और बुढ़ापा सबका आएगा, लेकिन इन एक्टर्स की तो उम्र लगता है थम गई है तो बता दें कि ये सब मेकअप, बोटॉक्स और सर्जरी का कमाल है क्योंकि बुढ़ापा तो उनका भी आया है.
Also Read – इब्राहिम अली खान का डेब्यू : करण जौहर ने खरीदे इस film के रीमेक राइट्स, करेंगे सैफ – अमृता के बेटे को लॉन्च
मगर उसे मेकअप (Bollywood Actor No Make Up Look) के पीछे छुपा रखा है.मेकअप के पीछे छुपते-छुपते कभी न कभी ऐसा दिन होता है जब ये एक्टर्स बिना मेकअप के (Bollywood Actor No Make Up Look) के कैमरे में कैद हो ही जाते हैं.
Also Read – Kamal Haasan-विजय सेतुपति की विक्रम ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 200 करोड़ रुपये !!
बस इसी बाइचांस-बाइचांस में आपके फ़ेवरेट एक्टर्स की बिना मेकअप की तस्वीरें लाए हैं, जिन्हें देखने के बाद यक़ीन नहीं होगा कि ये वही एक्टर्स हैं, जो मेकअप में किसी 25-30 साल के लड़के जैसे लगते हैं. इनमें आज के भी कुछ एक्टर्स शामिल हैं.
1. शाहरुख खान

2. सलमान ख़ान

3. अजय देवगन

4. कार्तिक आर्यन

5. गोविंदा

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा

7. टाइगर श्रॉफ़

8. रणवीर सिंह

9. रणबीर कपूर

10. संजय दत्त
