बिग बॉस 15 से अपने रिश्ते की शुरुआत करने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी बन गई है। दोनों अपनी शूटिंग खत्म कर अक्सर एक दूसरे के शो के सेट पर स्पॉट किये जाते हैं। वहीं इनकी साथ में शॉपिंग चलती है तो कभी पेरेंट्स मीटिंग। ऐसे में हर दिन इनका रिश्ता आगे बढ़ रहा है। ऐसे में अब इनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों बाइक पर सवार दिख रहे हैं।
Also Read – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Nargis Fakhri का वीडियो
दरअसल, इस वीडियो में करण अपनी लेडी लव का इंतजार करने करते दिख रहे हैं। तभी हेलमेट पहने तेजस्वी आती हैं और करण के साथ बाइक पर सवार हो कर चल देती हैं। इस समय करण ने हेलमेट नहीं पहना है। बस डर है कि कहीं ट्राफिक पुलिस वालों का ध्यान इस वीडियो पर न चला जाये।

Also Read – अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 पूरे होने पर खोले कई राज, जाने किससे लगता है डर, कब आता है गुस्सा?
वैसे अब ये बाइक राइड इसलिए तो नहीं हो रही ह क्योंकि पिछले दिनों तेजस्वी की एक गलती की वजह से करण की ब्रांड न्यू कार पर खरोंच अ गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने करण से माफ़ी भी मांगी थी। कार पर आई खरोंच के बाद एक्टर सीधे बाइक पर आ गए हैं।
Also Read – Brahmastra: सामने आया ‘केसरिया’ गाने के टीजर का दूसरा वर्जन, आलिया-रणबीर का रोमांस देख झूम उठे फैंस
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जान पहचान बिग बॉस 15 में प्यार में बदल गई थी। शो के दौरान ही इन एक्टर्स ने एक दूसरे के सामने अपने प्यार का इज़हार कर दिया था। शो के दौरान लग रहा था ये रिश्ता आगे बरकरार नहीं हो पायेगा। लेकिन ये जोड़ी अब तक साथ है। शूटिंग हो या इवेंट इन्हें साथ मे देखा जा सकता है। हाल में दोनों जरीन खान के बर्थडे बैश में नज़र आये थे। वहीं दोनों के परिवार भी आपस मे रिश्ता बना छूकर है। अब इन्हें साथ में किसी प्रोजेक्ट में देखने का इंतज़ार हो रहा है। म्यूजिक वीडियो में नज़र आ चुके हैं दोनों।