आम धारणा है कि कवि संवेदनशील होता है. सबसे अधिक कविताएं दुनिया में दुख-दर्द और विरह-बिछोह की मिलती हैं. कभी आफत, संकट आ जाये या कोई दुश्मन आक्रमण कर दे तब भी कवि रचनाओं के माध्यम से उसका प्रतिकार करता रहा है. उसका अस्त्र कलम-स्याही और कागज़ ही होते हैं. उर्दू का बहुत मशहूर शेर ही है:
Also Read – Buffalo Subsidy : सरकार किसानों को देगी मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% सब्सिडी, जानिए क्या है पूरी खबर
हम कलम से ही करेंगे कातिलों के सर कलम.
जब उस कवि ने संसार को अलविदा कहा तो उसकी पहचान एक हथियार आविष्कारक के रूप में हुई, जबकि उसकी कविताओं की छह किताबें प्रकाशित हो चुकी थीं.
Also Read – दोगुना टोल देने से बचा लेगी यह FASTag ट्रिक, बस इस नंबर पर देनी होगी Missed Call
तितलियों के पीछे फूलों संग गुजरा बचपन
जानकर हैरान रह जाएंगे कि 10 नवंबर 1919 को जब घर की 17वीं संतान के रूप में रूस के एक मज़दूर परिवार में उसका जन्म हुआ तो उसके पालन-पोषण में घर की आर्थिक स्थिति बाधा बनी. उसके बाद घर में दो और शिशु का जन्म हुआ. कमजोर यह बालक दिन भर रंग-बिरंगी तितलियों के पीछे भागता. उसे फूलों से बहुत लगाव था.
Also Read – Buffalo Subsidy : सरकार किसानों को देगी मुर्रा भैंस खरीदने पर 50% सब्सिडी, जानिए क्या है पूरी खबर
कमजोर था ही छह साल की उम्र में गंभीर बीमारी ने उसे चपेट में ले लिया. डॉक्टरों ने जवाब तक दे दिया. लेकिन कुदरत को उसे जिंदा रखना था. जब वो ठीक हुआ तो गीत-गुनगुनाने लगा. अक्षर ज्ञान हुआ तो कॉपियों पर कविताएं लिखने लगा. इसकी एक और रुचि थी. किसी भी मशीन को खोलकर देखना और उसे फिर बना देना. जब 19 साल का हुआ तो रूसी सेना में भर्ती हो गया. बहाली मिस्त्री के रूप में हुई बाद में लेफ्टिटेन्ट के ओहदे तक पहुंचा. उम्र के 28 वें पड़ाव पर उसने दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार बना लिया था.
Also Read – Top 10 Tractors: खेती के लिए 7 लाख रूपए से कम टॉप 10 ट्रैक्टर, जानिए इनके फीचर्स और कीमत
एक मिनट में 600 राउंड फायर यानी AK 47
आपने AK 47 का नाम सुना ही होगा. ये उसी कवि ने बनाई थी. ऐसी रायफल जो एक मिनट में 600 गोलियां उगलती है. ऐसा नाम क्यों रखा गया. ये भी बताते हैं. A का मतलब है एवटोमेट यानी मशीन और K का अर्थ है कलाश्निकोव. यह उस कवि का नाम था. पूरा नाम था मिखाइल कलाश्निकोव. 47 इसलिए कि मिखाइल ने इसी वर्ष इसका आविष्कार किया.
Also Read – KGF की तरह इस राज्य में सोना उगलेगी खदान! खुदाई की तैयारी में जुटी सरकार
हिटलर के हमले में जब मारे गए 88 हजार रूसी सैनिक तो आया विचार
मिखाइल रूसी सेना में बतौर टैंक मैकेनिक भर्ती हुए थे. जब दूसरे विश्व युद्ध के समय 1941 में हिटलर ने सोवियत संघ पर हमला कर दिया तो 88 लाख से अधिक सैनिक मारे गए थे. मिखाइल के टैंक में भी आग लगी और वह बुरी तरह घायल हो गए.
Also Read – ब्रिटेन की कंपनी का अजीब ऑफर:हमारे क्रूज पर बरमूडा ट्राएंगल घूमिए, अगर वापस नहीं आए तो पैसा वापस
इस भयावहता और देश के सैनिकों के इतनी बड़ी संख्या में मारे जाने के बाद मिखाइल दिन-रात एक ऐसे हथियार बनाने के बारे में सोचने लगे, जिससे मिनटों में कई शत्रु-सैनिक की जान ली जा सके. इसपर काम करना भी शुरू कर दिया और 6 वर्षों में ही उनकी कल्पना और परिश्रम धरातल पर थी. उन्होंने AK-47 जैसी खतरनाक रायफल बना दी थी. फुल ऑटोमेटिक सेटिंग के साथ एक मिनट में 600 राउंड फायर कर सकने वाली इस रायफल का लोहा पूरी दुनिया ने माना.
Also Read – Swiggy अब ड्रोन से पहुंचाएगा घर घर किराना, इन शहरों में शुरू होगा ट्रॉयल
बाद में मिखाइल को हुआ बहुत पछतावा
जब मिखाइल की आलोचना होनी शुरू हो गयी कि उनके बनाए हथियार से हजारों लोगों की जान चली जाती है. उन्हें नींद कैसे आती होगी. मिखाइल तब राष्ट्रवादी जुनून में थे, वे सभी सवालों से लापरवाह रहे. 23 दिसम्बर 2013 को निधन हुआ. लेकिन उन्हें अपने अंतिम दिनों में पश्चाताप अवश्य हुआ. कवि भावुक हुआ. कहने लगे, ‘इस बात का अफसोस है कि AK-47 जैसी रायफल बना दी जो तबाही का कारण बन चुकी है. मैं किसानों के लिए खास घास काटने की मशीन बनाना चाहता हूं.’ लेकिन नियति ने उन्हें मुहलत न दी.