बॉलीवुड में इस समय स्टार किड्स की पूरी एक खेप अपना डेब्यू करने को तैयार है। हर किसी की नज़र इन स्टारकिड्स और इनके डेब्यू प्रोजेक्ट पर है। अब खबर है कि करण जौहर, सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने जा रहे हैं। इब्राहिम, इस समय करण जौहर को उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में असिस्ट कर रहे हैं।
Also Read – फिल्म अभिनेता Akshay Kumar वाराणसी पहुंचे, गंगा आरती में सम्मिलित होंगे
इसके बाद इब्राहिम अपने डेब्यू फिल्म की तैयारी में जुट जाएंगे। ये फिल्म एक मलयालम फिल्म की रीमेक है। फिल्म का नाम है हृदयम जो इसी साल रिलीज़ हुई है और फिल्म को काफी पसंद किया गया है। फिल्म एक लड़के के कॉलेज के अल्हड़ लड़के से एक समझदार पुरूष बनने की कहानी है। करण जौहर को हृदयम, इब्राहिम के डेब्यू के लिए परफेक्ट फिल्म लग रही है।
Also Read – Nostalgia: करीना कपूर से विक्की कौशल तक, स्कूली दिनों में ऐसे थे ये 10 बॉलीवुड सेलेब्स
हालांकि, इसे डायरेक्ट कौन करेगा ये फिलहाल तय नहीं किया गया है। फिल्म में इब्राहिम के अपोज़िट तीन हीरोइनें होंगी जो उनकी ज़िंदगी के अलग अलग हिस्सों में आएंगी। गौरतलब है कि करण जौहर, इब्राहिम अली खान की बहन सारा अली खान को भी लॉन्च करना चाहते थे लेकिन सारा के लिए परफेक्ट प्रोजेक्ट उस वक्त करण जौहर के पास नहीं था।
Also Read – सलमान खान के इंस्टाग्राम पर हैं करोड़ों फॉलोअर्स, ‘दबंग’ सिर्फ इन 7 एक्ट्रेसेस को करते हैं फॉलो
अब वो इब्राहिम को लॉन्च करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं।कई स्टार किड्स को लॉन्च करने वाले करण , करण जौहर जहां कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं वहीं आने वाले समय में वो कुछ स्टार किड्स को लॉन्च करने वाले हैं। करण जौहर, शाहरूख खान की बेटी सुहाना को भी लॉन्च करना चाहते थे लेकिन सुहाना खान, ज़ोया अख्तर के प्रोजेक्ट से लॉन्च हो रही हैं। वहीं खुशी कपूर का डेब्यू भी करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स से ही होना था लेकिन वो भी ज़ोया अख्तर की फिल्म में सुहाना के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं। अब करण का ध्यान इब्राहिम के डेब्यू पर है।शनाया कपूर का डेब्यू
Also Read – रिलीज के साथ धमाल मचा रही है सपना चौधरी का ये गाना, ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ को भी पछाड़ा
करण जौहर की कंपनी शनाया कपूर के डेब्यू की तैयारी कर रही हैं। शनाया की मां महीप कपूर और संजय कपूर, करण जौहर के काफी करीबी हैं। महीप कपूर ने भी करण जौहर के नेटफ्लिक्स शो Fabulous Lives of Bollywood Wives के साथ अपना डेब्यू किया है। शनाया का डेब्यू गुरफतह पीरज़ादा और लक्ष्य लालवानी के साथ होने वाला है। ये तीनों सितारे करण जौहर की टैलेंट एजेंसी का हिस्सा हैं। फिल्म का नाम है बेधड़क।अंजिनी धवन
Also Read – Virat kohli से पहले इन 5 लोगों को डेट कर चुकी हैं Anushka sharma , एक क्रिकेटर भी है शामिल
वरूण धवन की शादी के बाद से उनकी भतीजी अंजिनी धवन काफी लाईमलाईट में आ चुकी हैं। अंजिनी धवन को फिल्मों में लॉन्च करेंगे खुद करण जौहर। ठीक वैसे ही जैसे कि चाचू वरूण धवन को लॉन्च किया गया था। अंजिनी अपने डेब्यू की तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं। अंजिनी का ग्रांड डेब्यू 2023 में माना जा रहा है। अंजिनी ने अपने डेब्यू के लिए दो डांस फॉर्म सीखना शुरू कर दिए हैं – पहला कथक और दूसरा जैज़।पहली स्टार किड को किया लॉन्च
Also Read – शाहरूख खान के बंगले मन्नत का नया नेम प्लेट हुआ गायब, अब आगे क्या?
करण जौहर ने नए टैलेंट को लॉन्च करने की शुरूआत की थी अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ। इस फिल्म में करण जौहर ने जहां चार नए चेहरों को लॉन्च किया था जिनमें से तीन स्टार किड्स थे। पहली थीं महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट। हालांकि, जब आलिया ने फिल्म के लिए ऑडीशन दिया था तो करण जौहर जानते भी नहीं थे कि वो महेश भट्ट की बेटी हैं।
Also Read – फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ धोखाधड़ी, लगा इतने लाख रुपए का फटका
वरूण धवन के साथ किया लॉन्च करण जौहर की फिल्म के दूसरे स्टार किड थे डेविड धवन के बेटे वरूण धवन। वरूण के साथ ही करण ने फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्घार्थ मल्होत्रा को भी लॉन्च किया था जो इंडस्ट्री के बाहर के चेहरे थे। सिद्धार्थ और वरूण, दोनों ने ही करण जौहर को उनकी फिल्म माई नेम इज़ खान में असिस्ट किया था।कयोज़ ईरानी इसके साथ ही करण जौहर ने सपोर्टिंग कास्ट में बमन ईरानी के बेटे कयोज़ ईरानी को लॉन्च किया था।
Also Read – Sports Anchors: मशहूर स्पोर्ट्स एंकर्स से शादी रचा चुके हैं ये 5 क्रिकेटर्स, जानिए कौन है इस लिस्ट में शामिल
कयोज़ ने इस फिल्म में करण जौहर को असिस्ट भी किया था। अब करण जौहर कयोज़ को एक डायरेक्टर की तरह लॉन्च करने वाले हैं और उनकी पहली फिल्म की तैयारी चल रही है।
जान्हवी कपूर करण जौहर ने 2018 में धड़क के साथ श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर को लॉन्च किया। जान्हवी कपूर के लॉन्च पर सबकी निगाहें थीं क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। माना ये भी जा रहा था कि जान्हवी हिंदी की जगह साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपना फिल्म डेब्यू कर सकती हैं।
Also Read – गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को लेकर बाइक राइड पर निकले करण कुंद्रा, देखिये वीडियो
इशान खट्टर जान्हवी कपूर के साथ करण जौहर ने धड़क में लॉन्च किया शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर को। इशान और जान्हवी की जोड़ी पहली ही फिल्म से फैन्स को काफी पसंद आई थी। लोग इन्हें साथ में देखना भी चाहते थे लेकिन अभी तक दोनों ने दोबारा कोई फिल्म साईन नहीं की।
अनन्या पांडे करण जौहर ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को भी स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ लॉन्च किया। इस फिल्म में अनन्या अकेली स्टार किड नहीं थी।
Also Read – अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 पूरे होने पर खोले कई राज, जाने किससे लगता है डर, कब आता है गुस्सा?
फिल्म में अनन्या के साथ थे जैकी श्रॉफ के बेटे टाईगर श्रॉफ। वहीं इस फिल्म से करण जौहर ने तारा सुतारिया को भी लॉन्च किया। फिल्मों में आएंगी नव्या? इन स्टार किड्स के अलावा, अक्सर खबरें आती रही हैं कि करण जौहर, अपनी खास दोस्त श्वेता बच्चन नंदा की बेटी और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को लॉन्च करना चाहते हैं। हालांकि नव्या ने कभी फिल्मों में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
Also Read – Brahmastra: सामने आया ‘केसरिया’ गाने के टीजर का दूसरा वर्जन, आलिया-रणबीर का रोमांस देख झूम उठे फैंस
लेकिन अब जब नव्या के भाई अगस्त्य के डेब्यू की खबरें सामने आ रही हैं, हो सकता है कि जल्दी ही नव्या भी अपना मन बदल लें। आर्यन को करेंगे लॉन्च करण जौहर को शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, उनकी आने वाली फिल्म तख्त में असिस्ट करने वाले थे। माना जा रहा है कि करण जौहर और शाहरूख खान मिलकर आर्यन के डेब्यू के लिए कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं।
Also Read – देर रात नजर आईं Shweta Tiwari, ऑफ शोल्डर आउटफिट ने खींचा फैंस का ध्यान
हालांकि, खबरें ये भी हैं कि आर्यन खान एक्टिंग से पहले अपना राईटिंग डेब्यू या फिर डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर करण जौहर को शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान, उनकी आने वाली फिल्म तख्त में असिस्ट करने वाले थे। माना जा रहा है कि करण जौहर और शाहरूख खान मिलकर आर्यन के डेब्यू के लिए कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं। हालांकि, खबरें ये भी हैं कि आर्यन खान एक्टिंग से पहले अपना राईटिंग डेब्यू या फिर डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू कर सकते हैं।